Rahul Gandhi को पसंद आये डॉग, ले आये अपने घर दिल्ली

Rahul Gandhi adopt dog : वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 अगस्त बुधवार को गोवा महाराष्ट्र पहुंचे थे और 3 अगस्त गुरुवार को दिल्ली वापस भी आ गए थे, साथ ही उन्होंने अपने साथ एक प्यारा पप्पी भी लाए। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसी राजनीतिक मकसद से गोवा नहीं गए थे। जहाँ तक राहुल गाँधी अपने लिए पेट डॉग खरीदने ही खास तौर पर गोवा गए थे। लेकिन राहुल गांधी ने गोवा में बुधवार रात को एक होटल में कांग्रेस के मुख्य नेताओं के साथ भी मुलाकात की थी।

READ MORE : Hyundai Exter ने की टाटा और मारूति की गाड़ी की बोलती बंद

Jack Russell Terrier नस्ल के डॉग | Rahul Gandhi

कहा जा रहा है की राहुल गांधी ने हाल ही में अपना एक पालतू डॉग खो दिया था। इसलिए जब वह गोवा यात्रा पर गए थे उन्हें पता चला कि गोवा में एक जगह है जहा हर ब्रीड का डॉग मिलता है तो वे वह डॉग लेने चले गए थे। डॉग शॉप में राहुल गाँधी को 3 महीने के Jack Russell Terrier नस्ल के पप्पी पसंद आये जिससे ले कर वे दिल्ली आ गए। ‘जैक रसेल टेरियर’ एक उत्कृष्ट नस्ल है जो की ब्रिटिश में पाए जाते है। ये नस्ल अपनी सूंघने की क्षमता के लिए जानी जाती है।

READ MORE : Google Pixel 7:10 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा हैं,इस फ़ोन पर।

जैक रसेल टेरियर नस्ल का डॉग ब्रिटेन का काफी मशहूर डॉग है। इसके नाम एक अनोखा वर्ड रिकॉर्ड भी है। इसका वजन 4-7 किलो होता है और ऊंचाई करीब 25 सेमी होती है। राहुल गांधी ने ये दोनों डॉग गोवा के एक डॉग हाउस से लिया जिसे Sharvani Pitre नाम की महिला चलाती हैं। उनका पेट डॉग्स का ही बिज़नेस है।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी को गोवा में 2 डॉग पसंद आए थे लेकिन फ्लाइट में प्रति यात्री सिर्फ एक डॉग लाने की ही अनुमति है। इसलिए उन्होंने एक ही पेट डॉग को दिल्ली लाया और एक बाद में दिल्ली लाया जाएगा।

NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Back to top button