CRIME NEWS : कोतवाली 18 वर्षीया युवती के गले रैतने वाला आरोपी को गिरफ्तार

BETUL CRIMINAL NEWS :- औबेदुल्लागंज में जीजा के घर काट रहा था फरारी।

CRIME NEWS BETUL :- दिनांक 25.06.23 की रात चंद्रशेखर वार्ड टिकारी मे एक 18 वर्षीय युवती के गले मे चाकू मारकर गंभीर रूप से धायल कर जानलेवा हमला किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस थाने से टीम का गठन कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।

CRIME NEWS BETUL

SDOP BETUL के मार्गदर्शन में हुआ ऑपरेशन

अति.पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी एवम SDOP BETUL के मार्गदर्शन में युवती पर हमला करने वाले आरोपी मनोज उर्फ महेन्द्र पिता शेरु धुर्वै उम्र 25 साल निवासी साली ढाना थाना सारनी को पता तलाश कर आरोपी के जीजा के घर अबदुल्लागंज से गिरफ्तार कर कल रात थाने लाया गया। आज आरोपी से पूछताछ उपरांत घटना मे प्रयुक्त चाकू जप्त कर न्यायालय पेश कर न्यायिक आदेश से जेल दाखिल किया गया है।

यह भी पढ़ें :- RAMAYAN SECRETS: क्या आप जानते हैं रामायण से जुड़े 10 रहस्यों के बारे में ?

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। हमारे FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”। और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”

Related Articles

Back to top button