ROBBER ARREST : भोपाल पुलिस ने पकड़ा शातिर लुटेरा

Bhopal police ARREST robber : फरियादिया श्रीमती पिंकी चौहान पति विनोद चौहान उम्र 21 साल निवासी लाऊखेडी गांधी नगर भोपाल ने 23 जुलाई को रिपोर्ट की थी कि वह दोपहर करीब 03.15 बजे अपने पति के साथ भास्कर कालोनी आदित्य एवेन्यू के पीछे वाली रोड से निकल रही थी तभी एक व्यक्ति मोटर सायकल से मेरे पीछे तरफ से आया तथा मेरे पास आकर खडा होकर मेरे गले से मंगल सुत्र तथा चैन खीचकर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

READ MORE : Charan Paduka Yojana : अब शिवराज सरकार बहनो को देंगी साड़ी,चप्पल और छत्रि

तकनीकि मदद तथा मुखबिर सूचना से पकड़ा | ROBBER ARREST

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रियाज इकाबल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रामस्नेही मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त शाहंजहांनाबाद संभाग श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में थाना कोहेफिजा पुलिस टीम द्वारा तकनीकि मदद तथा मुखबिर सूचना के आधार पर 27 जुलाई को आरोपी रेहान खान पिता अनीश खान उम्र 25 साल नि. अमन कालोनी करोंद निशातपुरा भोपाल को गिरफ्तार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल एवं सोने का एक मंगलसूत्र व दो मोती जप्त किया गया है।

NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Back to top button