RAMKISHOR PAWAR :देखे रामकिशोर पवार को कहा मिला राष्ट्रीय सम्मान।

RAMKISHOR PAWAR NATIONAL AWARD NEWS :- देश की अग्रणी संस्था समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम में बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि रविवार 21 जनवरी को उतरप्रदेश के गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थित सेक्टर 12 में आयोजित तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर देश के आठ राज्यों की 21 शख्सियतों को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2023 से सम्मानित किया।

RAMKISHOR PAWAR NATIONAL AWARD NEWS

अतिथि और विद्वान् उपस्थित रहे | RAMKISHOR PAWAR NATIONAL AWARD NEWS

कार्यक्रम में शुचिस्मिता पलाई भा.रा.से.मुख्य अतिथि ( मुख्य आयकर आयुक्त गाजियाबाद), अति विशिष्ट अतिथि गम्भीर सिंह एडीएम गाजियाबाद, विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र पाल वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार दिल्ली उपस्थित थे। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय बग्गा ने की। सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से वरिष्ठ पत्रकार, लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढावाला को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

अभी तक 5 किताबें प्रकाशित हो चुकी

गौरतलब है कि पत्रकार लेखक रामकिशोर पवार की अभी तक पांच पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है। श्री पंवार के देश प्रदेश के समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में बीते 40 वर्षो से लेख – आलेख – कहानी एवं सत्यकथाए प्रकाशित हो रही है। बीते दो दशक से श्री पंवार मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के बैनर तले पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती की महीमा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यरत है।

RAMKISHOR PAWAR NATIONAL AWARD

यह भी पढ़े :- TAPTI JI KI AARTI: सूर्य पुत्री माँ ताप्ती जी की प्राचीन आरती (मराठी), जानें गौरवशाली इतिहास।

श्री पंवार को उनकी पत्रकारिता, लेखन एवं मां सूर्यपुत्री ताप्ती के जल संरक्षण एवं ताप्ती महीमा जन -जन तक पहुंचाने के लिए उक्त सम्मान के लिए चयनित किया था। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई चयनित सूची में देश भर के 21 लोगो में रामकिशोर पवार का भी नाम शामिल था। आज के इस कार्यक्रम में श्री पवार की पुस्तक मेरा बेतूल की प्रतियां जितेंद्र बच्चन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अतिथियों को सप्रेम भेंट की गई।

इस प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए “यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Back to top button