illegal liquor : बैतूल जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही

Action against illegal liquor in Betul district : दिनांक 21/07/23 को बैतूल कलेक्टर श्री अमन वीर सिंह बैस एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के आदेशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के निर्देशन में संयुक्त टीम का गठन कर आबकारी व्रत आठनेर के मासोद,दाबका, रोहना ,कुमुद्रा, दारुल ,आदि क्षेत्रों में संयुक्त दबिश की कार्यवाही की गई।

अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही | Action against illegal liquor

उक्त कार्यवाही में 25 डिब्बे, 10 ड्रम में 2500 किलो महुआ लाहन एवं 03 रबर ट्यूब में 90 लीटर महुआ हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम1915 की धारा 34(क)/च के अंतर्गत 03 प्रकरण कायम किया गया, विधिवत रूप से नष्ट महुआ लाहन एवं हाथ भट्टी मदिरा का अनुमानित मूल्य 134000 ₹ है।

उक्त कार्यवाही में , पुलिस थाना मुलताई से पुलिस उपनिरी. श्री बसंत अहाके ,श्री नीरज जी, पुलिस थाना आठनेर से श्री वाहिद खान, आबकारी उपनिरीक्षक श्री डी के भादे, महाराष्ट्र राज्य उत्पाद शुल्क विभाग मोर्शी जिला अमरावती से निरीक्षक श्री सोहन साहब ,उप निरीक्षक श्री राजेश तयकर, आबकारी स्टाफ, पुलिस स्टाफ, एवं होम गार्ड सैनिक का योगदान रहा है।

READ MORE : White and Yellow Line : क्या आप जानते हो रोड पर बनी सफ़ेद और पीली लाइन का मतलब

NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Back to top button