Marpit Video:नशे में धुत युवकों ने छात्रों से की मारपीट,देखे वीडियो।

Marpit Video Betul :- मलकापुर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र में पाँच युवक के साथ मारपीट हुई जिसमें बाइक पर बैठने को लेकर विवाद हुआ। दस से पंद्रह व्यक्तियों द्वारा युवक को अर्द्धनग्न कर बालों को पकड़कर मारपीट की । लेकिन दबंगों से युवक को छुड़ाने के लिए कोई आगे नहीं आया।

अस्पताल का वीडियो(Marpit Video) आया सामने

Marpit Video

घटना का दिन और समय

घटना 12 मार्च रविवार की है। दरअसल पीड़ित रंग पंचमी पर अपने इष्ट मित्रों को बधाई देने मलकापुर गए हुए थे वापस लौटते समय मलकापुर स्थित ढाबे(Marpit Video) पर रुक गए वही समीप खड़ी बाइक पर पीड़ित बैठ गया अपनी बाइक पर बैठा देख नशे में धुत विशाल कोसे, कौशिक बिंजवे और उनका साथी आशीष मर्सकोले ने गाली-गलौज शुरू कर दी गाली गलौज करने से मना करने पर पीड़ित आदर्श अग्निहोत्री और रितिक प्रसाद पर लाठी और डंडों से हमला कर घायल कर दिया।

घायल जिला अस्पताल में भर्ती

जिसमें रितिक को सिर पर गंभीर चोटे(Marpit Video) आई है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था आदर्श अग्निहोत्री को भी गंभीर चोटें आई है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय बैतूल में करवाया गया। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत 294,323,506 तथा 34 का मामला दर्ज किया गया।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।

Related Articles

Back to top button