Birul Bazar News : बिरुल बाजार में जारी खाई लगाई, टीआई बोल रहे बंद है सट्टा

Birul Bazar News : बैतूल के साईंखेड़ा थाना के अंतर्गत बीरूल बाजार में इन दिनों क्षेत्र की एक मशहूर तिकड़ी सट्टा बाजार में बाकायदा सब कुछ सेट करके खाई लगाई का कारोबार कर रही है इसकी जानकारी साईं खेड़ा थाना प्रभारी को होने के बाद भी पुलिस जिस तरह से खाई लगाई के कारोबार पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है , उसके बाद पुलिस की प्रणाली पर भी शंका जाहिर होती है।

Tirupati Balaji Temple : देखें तिरुपति बालाजी से जुड़े कुछ रहस्य और बाल दान करने का कारण

Birul Bazar News Video

शनिवार के दिन खाई लगाई के कारोबार का मिला वीडियो बताता है कि ओपन और क्लोज का कारोबार यहां मिलन टाइम और कल्याण के चलते लाखों का चल रहा है , अब किसके आशीर्वाद से चल रहा है यह भी वक्त बताएगा लेकिन जिस तरह से यहां खाई लगाई का काउंटर चल रहा है वह बताता है कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान भी काले कारोबार पर कोई लगाम लग नहीं पाई है।

Read More : Greetings: कुछ लोगों का नहीं करना चाहिए अभिवादन, बन जाएंगे पाप के भागी

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Back to top button