Unique Birthday:एक जन्मदिन ऐसा भी,क्या हो जन्मदिन मनाने का उद्देश्य।

Unique Birthday:- दिनांक 16 मार्च 2023 को जय गुरुदेव उत्थान संस्थान बैतूल द्वारा संचालित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में आमला के फौजी डॉ.पी विंसी नारायण एवं डॉ. एम. लक्ष्मी सौजन्य द्वारा बच्चों के बीच में उपस्थित होकर अपनी बेटी क्षेत्रा का जन्मदिन मनाया । जन्मदिन मनाने का उद्देश्य आने वाले समय में हमारे बच्चों को संस्कार देना है।

Unique Birthday
Unique Birthday

एक जन्मदिन ऐसा भी:Unique Birthday

हमारे बच्चे जैसा देखेगे वैसा ही करेंगे,इसलिए उन्होंने गरीब बच्चों के बीच आकर बेटी क्षेत्रा के जन्मदिन के अवसर उन्हें पाठ्य सामग्री वितरित के साथ ही एग्जाम टाईम में बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया । 5 वी 8वी कक्षा बोर्ड हो गई है मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें , शिक्षकों का सम्मान करें ,माता पिता के प्रति सेवाभावी हो यही बात बताई । बच्चों के बीच में आकर डा. नारायणा (एयरफोर्स ) आमला को बहुत अच्छा लगा उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया कि हम आपके बीच आते रहेंगे।

यह भी देखे :-Shiv Barat Betul:शिव बारात में उमड़ा आस्था का सैलाब,श्रद्धालु बने बाराती।

संस्था के सभी सदस्यों और बच्चों ने कार्यक्रम को उत्साहित होकर बातें सुनी , कार्यक्रम को सफल बनाने में अम्रता अतुलकर मेडम ने विशेष सहयोग प्रदान किया।संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।

Related Articles

Back to top button