TELE LAW NEWS:कार्यक्रम की उपलब्धि 40 लाख लाभार्थी सशक्त हुए

TELE LAW NEWS PROGRAM :- कानून और न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग के तहत टेली-लॉ कार्यक्रम ने एक नई उपलब्धि हासिल की है क्योंकि इससे पूरे देश के 40 लाख लाभार्थी पूर्व-मुकदमेबाजी (प्री-लिटिगेशन) सलाह से सशक्त हुए हैं।

टेली-लॉ के बारे में कुछ जानकारी :TELE LAW NEWS

पूर्व-मुकदमेबाजी चरण में कानूनी सलाह और परामर्श प्राप्त करने के लिए वंचित तक पहुंचने का यह एक ई-इंटरफ़ेस तंत्र है। यह पंचायत स्तर पर स्थित सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) में उपलब्ध वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/टेलीफोनिक सुविधाओं के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं के साथ कानूनी सहायता चाहने वाले जरूरतमंदों और वंचितों को परस्पर जोड़ता है। वर्ष 2017 में शुरू की गई टेली-लॉ सेवा टेली-लॉ मोबाइल ऐप (एंड्रॉइड और 10एस पर उपलब्ध) के माध्यम से अब सीधे प्रयुक्त की जा सकती है।

TWEET BY MINISTRY OF LAW AND JUSTICE

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

यह भी पढ़े :- PAINTING COMPETITION:शासकीय एकलव्य महिला ITI में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Back to top button