Sensex and Nifty: सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर बनाया रिकॉर्ड, पहुंचा हाई पर बाजार

वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख ने घरेलू शेयर में शुरुआती कारोबार के दौरान आई गिरावट को बढ़त में बदल दिया. बैंकिंग शेयरों में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला. खाद्य और जिंस उत्पादों की कीमतों में गिरावट ने घरेलू मुद्रास्फीति को सात प्रतिशत से नीचे रखने में मदद की है.

Stock Market Sensex and Nifty: वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों में अंतिम घंटे में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार बीएसई का सेंसेक्स 248 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. कारोबारियों के अनुसार, रुपये में मजबूती, घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों में सुधार और विदेशी निवेशकों की लगातार लिवाली से भी निवेशकों की धारणा को समर्थन मिला. उतार-चढाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 248.84 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 61,872.99 अंक पर बंद हुआ.

रिकॉर्ड स्तर
इसी के साथ सेंसेक्स (Sensex) 11 नवंबर के अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर 61,795.04 अंक को पार कर गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 61,955.96 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.25 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,403.40 अंक पर बंद हुआ.

Read More : Legs: बैठे-बैठे पैर हिलाने की आदत कर देती है कंगाल?

सकरात्मक रुख 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख ने घरेलू शेयर में शुरुआती कारोबार के दौरान आई गिरावट को बढ़त में बदल दिया. बैंकिंग शेयरों में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला.’’ उन्होंने कहा, ‘‘खाद्य और जिंस उत्पादों की कीमतों में गिरावट ने घरेलू मुद्रास्फीति को सात प्रतिशत से नीचे रखने में मदद की है. खुदरा मुद्रास्फीति आरबीआई के छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से अब भी ऊपर बनी हुई है. इसके अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से ही नरम होने की संभावना है.’’

बना रहा उतार-चढ़ाव

सेंसेक्स (Sensex and Nifty) की कंपनियों में पावर ग्रिड के शेयर में सबसे अधिक 2.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई. आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, डॉ. रेड्डीज, टाइटन, एमएंडएम और एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

मामूली बढ़त
व्यापक बाजार में बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.08 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ. कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘घरेलू मुद्रास्फीति में नरमी के संकेत के साथ व्यापारियों को उम्मीद है कि मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक में आरबीआई ब्याज दरों में वृद्धि पर नरम रुख अपना सकता है.’’

विदेशी बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को गिरावट में बंद हुआ था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.62 प्रतिशत घटकर 91.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 221.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Back to top button