Satta Pattee News : नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में जोरो से कट रही सट्टा पट्टी, एक के 80 के चक्कर मे युवा हो रहे बर्बाद!

खाईवाल के जगह-जगह एजेंट तैनात

Satta Pattee News : आमला-नगर सहित ग्रामीण इलाके में अवैध रूप से सट्टा पट्टी का काम जोरो से चल रहा है। जिसमे युवा वर्ग के साथ अधेड़ भी इस गेम का शिकार हो रहे हैं। खाईवाल ओर उनके एजेंट पर कड़ी कार्यवाई नही होने से यह गोरखधंधा अपने पैर पसार रहा है। लम्बे समय से इस अवैध काम पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने की मांग भी अब बेअसर दिखाई दे रही है।सट्टे के इस खेल में कम लागत से अमीर बनने के चक्कर मे युवा इस खेल में अधिक चपेट में है।

Read More : KHATU SHYAM STORY: जानिए क्यों बर्बरीक को खाटू श्याम जी के नाम से पूजा जाता है?

जिससे वे अपनी खून पसीने की कमाई सट्टे के लालच में गवा रहे हैं। जिससे शहर के नवजवान युवा अवस्था मे हि अपना मार्ग भटक गए हैं और गैम्बलिंग के इस खेल में बुरी तरह फस गए हैं।

Read More : POOJA GHAR VASTU TIPS :जानिए पूजा घर से जुड़े वास्तु टिप्स कम से कम शब्दों में

सूत्र बताते है कि Satta Pattee News

सट्टे के खाईवाल ने नगर के गली -गली अपने एजेंट बैठा रखे हैं। जो रोजाना लाखो रुपए की सट्टा पट्टी काट रहे हैं।यही नहीं इनका नेटवर्क गाँव-गाँव तक फैल चुका हैं जहाँ इनके पट्टी काटने वाले एजेंट आपको आसानी से मिल जाएंगे जो कि कमीशन पर इनका काम करते हैं। खाईवाल के साथ साथ एजेंट पर प्रशासन ने जिलाबदर की कठोर कार्यवाई करना चाहिए। पुलिस इस अवैध धंधे पर अंकुश लगाने में फैल नजर आती हैं।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Back to top button