Nagarpalika News : राजस्व विभाग के दल ने मौके से हटाया अतिक्रमण

शंकर नगर, लोहिया वार्ड क्षेत्र का मामला, आवेदक ने की थी शिकायत

Nagarpalika News : शहर के शंकर नगर, लोहिया वार्ड में शासकीय भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण करने का मामला सामने आया था। आवेदक द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर, नगर पालिका सहित सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी। इस मामले की प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को राजस्व विभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर सड़क की जगह को अतिक्रमण मुक्त किया है।

गौरतलब है कि आवेदक दिनेश साहू ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को स्थिति से अवगत कराया था। सड़क की जगह पर अतिक्रमण करने के मामले में खबर प्रकाशित होने के बाद आनन फानन में राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

Read More : Raja Bhoj Jyanti : जब तक मध्यप्रदेश के धार की भोजशाला में राजा भोज की अराध्य बागदेवी की स्थापना नहीं होगी हम धार नही जाएगें

Nagarpalika News

आवेदक दिनेश साहू ने बताया कि अतिक्रमण का यह मामला तहसीलदार, आरआई, पटवारी सहित कलेक्टर के संज्ञान में होने के बावजूद अधिकारी कार्रवाई करने से परहेज कर रहे थे। सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत में मनीष फूड प्रोडक्ट और कृष्णा आयल मिल के पास इंडस्ट्रीज की रोड पर अतिक्रमण करने का उल्लेख किया गया था।

इस मामले में आवेदक दिनेश साहू द्वारा अतिक्रमण की जगह शुरू किए गए निर्माण कार्य की फोटो के साथ नगरपालिका में शिकायत की थी। शिकायत का निराकरण नहीं होने के बाद आवेदक दिनेश साहू ने सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि शंकर नगर भग्गूढाना, वार्ड क्र. 32 में अभय इंडस्ट्रीज के सामने शासकीय भूमि है, उस पर अतिक्रमण किया गया था।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Back to top button