Mind’s Eye School News माईन्ड्स आई इंटरनेशनल स्कूल का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट

8वीं में सभी प्रथम श्रेणी में हुए उत्तीर्ण

Mind’s Eye School News Betul : मांईन्ड्स आई इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अन्य गतिविधियों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा कर साबित कर दिया है कि यदि मेहनत लग्न से की जाए तो हर कठिन राह आसान हो जाती है। स्कूल का 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। 8वीं बोर्ड के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में और 5वीं कक्षा के 92 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीण हुए।

Read More : 9 FACTS ABOUT NAURATRI: क्या आप जानते हैं नौ जड़ी बूटी और नौ दुर्गा के बारे में।

8वीं में सभी प्रथम श्रेणी में हुए उत्तीर्ण Mind’s Eye School News Betul

8वीं में प्रथम कामना प्रजापति 86 प्रतिशत, द्वितीय मुस्कान देशमुख 85.8 प्रतिशत, तृतीय गौतमी राठौर 85.7 प्रतिशत और 5वीं कक्षा में प्रथम पीहू राठौर 92 प्रतिशत, द्वितीय लावन्या माकोड़े 91 प्रतिशत तृतीय नव्या चौहान ने 90.5 प्रतिशत प्राप्त किए। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक अनिल राठौर, संचालक डॉ.ओपी राठौर, सचिव डॉ. रिशांक राठौर, प्राचार्या श्रीमती रश्मि कमाविसदार,शाला स्टॉफ सहित ईष्टमित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।

Read More : Tirupati Balaji Temple : देखें तिरुपति बालाजी से जुड़े कुछ रहस्य और बाल दान करने का कारण

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Back to top button