Lark Bird: एक लार्क चिड़िया की कहानी

एक लार्क चिड़िया की कहानी
Lark Bird Story: एक बार एक लार्क चिड़िया जंगल में गाना गा रही थी। तभी एक किसान उसके पास से कीड़ों से भरा एक सदूक ले कर गुजरा। लार्क चिड़िया ने उसे रोक कर पूछा, तुम्हारे संदूक में क्या है और तुम कहाँ जा रहे हो?

किसान ने जवाब दिया कि उस संदूक में कीड़े है, वह बाजार से उन कीड़ों के बदले पंख खरीदने जा रहा है। लार्क Lark Bird ने कहा, पंख तो मेरे पास भी हैं। मैं अपना एक पंख तोड़ कर तुम्हें दे दूँगी, और उसके बदले में आप मुझे कीड़े दीजिए। इससे मुझे कीड़े नहीं तलाशने पड़ेंगे।

Read More: Chakli: इस दिवाली घर में बनाएं महाराष्ट्र की फेमस चकली

किसान ने लार्क चिड़ियां को कीड़े दिए और लार्क Lark Bird ने उसके बदले में उसे अपना एक पंख तोड़ कर दे दिया। उसके बाद रोज यही सिलसिला चलता रहा और एक ऐसा दिन भी आया , जब लार्क के पास देने के लिए कोई पंख ही नहीं बचा था।

अब वह उड़ कर कीड़े तलाशने लायक नहीं रह गई, और अब वो भद्दी दिखने लगी और उसने गाना छोड़ दिया और जल्दी ही वह मर गई। दोस्तो यही बात हमारी जिंदगी के लिए भी सच है।
कई बार हमें जो रास्ता आसान लगता है , वही बाद में मुश्किल साबित होता है। इस कहानी का संदेश बहुत ही साफ़ है। लार्क चिड़ियाँ को जो भोजन हासिल करने का आसान तरीका लगा था, वही मुश्किल और नुक़सान देह तरीका साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button