Khargaon Police News : खरगोन पुलिस को अवैध हथियार पकड़ने में बड़ी सफतला

Khargaon Police News : खरगोन पुलिस ने तीन आरोपियों से 10 पिस्टल , 3 देशी कट्टे , चार जिंदा कारतूस सहित हथियार बनाने सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो में रोशन सिगलीकर सिगनूर सहित महाराष्ट्र के पुणे का विनायक ओर कुणाल खरीदार को गिरफ्तार किया है। पुणे से खरीदने पहुचे दोनों आरोपियों पर महाराष्ट्र के थानों में कई प्रकरण दर्ज है।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मविरसिह ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर खण्डवा रोड पर मारुति आइटीआइ के सामने पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा व उनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम विनायक व कुणाल दोनों निवासी पुणे महाराष्ट्र के होना बताया।

Ram Mandir Doors : राम मंदिर में लगेंगे सोने की परत वाले दरवाजे, स्वर्ण का होगा सिंहासन

Khargaon Police News MP

बाईट- धर्मविरसिह यादव – एसपी खरगोन

4 पिस्टल और 9 फायर आर्म्स मिले

पुलिस टीम द्वारा विनायक व कुणाल की तलाशी लेने पर दोनों के पास से 02-02 पिस्टल व उसमें 01-01 जिंदा राउन्ड डाला हुआ मिला। पुलिस टीम द्वारा विनायक व कुणाल के बैग को चेक करने पर विनायक के बैग से 05 फायर आर्म्स व कुणाल के बैग से 04 फायर आर्म्स मिले जिन्हे पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया। विनायक व कुणाल से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त फायर आर्म्स को सिगनूर निवासी रोशन से खरीदना बताया।

Singhade Ka Achar : क्या अपने भी खाया है सिंघाड़े का अचार, नहीं तो देखे रेसिपी और फायदे

पुलिस ने विनायक व कुणाल की निशानदेही पर सिकलीगर रोशन को सिगनूर मे स्थित घर पर घेराबंदी कर दबिश दी गई जहाँ अवैध फायर आर्म्स बनाने की सामग्री जप्त की गई। गिरफ्तारशुदा आरोपियों के विरुद्ध थाना मैंनगाँव चौकी जैतपुर 141/23 पर 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से जनवरी से अभी तक 295 अवैध पिस्टल पकड़ी गई है और 82 आरोपी पकड़े गए है जिसमे अन्य राज्यो के भी आरोपी शामिल है।

नीरज वैदराज
(विशेष संवाददाता मध्य प्रदेश)

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Back to top button