Congress Betul News : कांग्रेस का MSP गारंटी को लेकर मंडी परिसर में विशाल प्रदर्शन।

Congress Betul News : आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में आज सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान भाईयो मंडी परिसर में उपस्थित हुए और एम,एस,पी गारंटी और किसानो की अनेक समस्याओं को लेकर आज मंडी परिसर में प्रातः 11:00 बजे कांग्रेस पार्टी का विशाल प्रदर्शन किया गया एवं मंडी परिसर में ही महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीम और मंडी निरीक्षक को ज्ञापन दिया गया। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों को न्याय दिलाने के लिए खड़ी है और आगे भी किसानों के साथ खड़ी रहेगी.

Read More : Singhade Ka Achar : क्या अपने भी खाया है सिंघाड़े का अचार, नहीं तो देखे रेसिपी और फायदे

श्री शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार बैतूल मंडी में किसानों को न्यूनतम दम 2000 रुपए से 2200 रुपए तक मिल रहे हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि किसानों को 2700 रुपए का न्यूनतम दाम से अधिक मिलना चाहिए एवं धान का दाम ₹3100 प्रति क्विंटल मिलना चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी आगे किसान हित में उग्र प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर कांग्रेसियों में भारी उत्साह दिखा एवं भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नई बाजी की गई.

Congress Betul News

इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व विधायक धरमु सिंह सिरसाम, समीर खान, धीरू शर्मा, बृजभूषण पांडे, सुनील जेधे, रमेश गायकवाड़ मोनिका निरापुरे पुष्पा पेन्द्राम, हर्षवर्धन धोटे, मोनू बडोनिया, प्रशांत राजपूत, मिथिलेश राजपूत, विजय पारधी,अशोक नागले, नवल ठाकुर, राकेश शर्मा, मोनू वाघ,किशोर जैन,अर्जुन वामनकर, सुभास राठौर, राहुल परते, संतोष यादव, सुदेश मालवीय, मोहसिन पटेल, नफीस खान,जेद खान, करंन प्रजापति, राहुल लोहारिया, बुधराव वाघमारे शेख आकिब, रमेश भाऊ, शुभम मालवी, भोजू मकोड़े, राजेश बारस्कर, शिवान शर्मा, नितिन विश्वास, एवं सैकड़ो तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Back to top button