Bhookh Hadataal : भूख हड़ताल पर बैठे श्री बेले से मिले कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष आबिद खान

दस मूल मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे रहे कांग्रेस नेता छन्नू बेले से मिलने पहुंचे कांग्रेस जिला अल्पसंख्य अध्यक्ष श्री खान सुनिल शर्मा ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई गई।

Bhookh Hadataal : जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी योगेश गुप्ता ने बताया कि अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आबिद खान आबू विधान सभा आमला पहुंचकर पिछले दस दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसान कांग्रेस नेता जिला उपाध्यक्ष छन्नू बेले से मुलाकात की उनके हौसले और इरादे को मजबूत और संकल्पित बताया। श्री आबिद खान ने बताया कि श्री बेले द्वारा आमला विधानसभा की जनता के हित मे जायज प्रमुख मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर है। जिसको लगातार दस दिन हो चुके है। उन्होंने कहा कि श्री बेले इस जायज और अधिकार की मांगे है जिसके लिए कांग्रेस के सभी संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता श्री बेले के साथ खड़ा है।

Bhookh Hadataal

Read More : KALYUG KI YASHODA: कलयुग की यशोदा मां जो पूरे वृन्दावन की सेवा कर रही हैं

अधिक स्वास्थ्य खराब होने के कारण | Bhookh Hadataal

वहीं श्री बेले ने बताया कि की मै अपनी क्षेत्र की जनता की जरूवत की मांगो को भूख हड़ताल पर बैठा रहा आगे जो भी परिस्थिति बनेगी मै मुकाबला करूंगा हालाकि श्री बेले का अधिक स्वास्थ्य खराब होने के कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पीसीसी भोपाल से राजीव सिंह से फोन पर चर्चा के अनुसार जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा समीर खान सहित वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में श्री बेले को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त की गई थी। पूरी जिले की कांग्रेस का समर्थन मुझे मिला रहा है । श्री बेले के समर्थन में मोनिका नीरापुरे मनोज माल्वे अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आबिद के साथ प्रमुख रूप से दादा ठाकुर साहब वीरेंद्र बर्थे हरीश नागले सहित अनेकों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Back to top button