ADIPURUSH FREE TICKET : आखिर किसके लिए इस बॉलीवुड एक्टर ने 10 हजार मूवी टिकट ख़रीदे

ADIPURUSH FREE TICKET FOR UNDERPREVILEGED CHILDREN :- 16 जून को रिलीज़ होने वाले “आदिपुरुष” में क्रमशः श्री राम और माता सीता का रोल प्रभास और कृति सेनन कर रहे हैं। इसमें रावण के किरदार में सैफ अली खान मौजूद हैं। इस 500 करोड़ बजट वाली फिल्म की 10 हजार टिकिट्स बुधवार को फिल्म निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने तेलंगाना के NGO और वृद्ध आश्रम के लिए खरीद लिए थे, जिसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर कर दिया था।

ADIPURUSH FREE TICKET FOR CHILDREN

फिल्म निर्माता द्वारा BOOKED TICKITS का ऐलान

बॉलीवुड भी आया सामने | ADIPURUSH FREE TICKET

आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत के लिए एक और अच्छी खबर यह हैं की फिल्म निर्माता अभिषेक अग्रवाल के बाद BOLLYWOOD ACTOR रणबीर कपूर ने भी इस मूवी को अपना समर्थन दिया हैं। रणबीर कपूर ने आदिपुरुष के 10 हजार टिकिट्स फ्री बाटने का ऐलान किया इसकी घोषणा तरण आदर्श सोशल मीडिया पर की हैं जिसनमे अंडर प्रिवेलेज बच्चो को यह फिल्म दिखाई जाएँगी। रणबीर कपूर चाहते हैं कि ‘रामायण’ पर आधारित इस फिल्म को हर कोई देखे इसलिए वह अपनी तरफ से NGO के बच्चों को यह फिल्म दिखाएंगे।

एडवांस बुकिंग आज शुरू | ADIPURUSH FREE TICKET

आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग आज से यानि की SUNDAY से START हो गई हैं यह मूवी 16 जून को रिलीज होने वाली हैं। 500 करोड़ रुपये में बनकर तयार इस मूवी का फेन्स बेशब्री से इंतजार कर हैं। वही इसका हिंदी ऑफिसियल ट्रेलर यूट्यूब पर 72M व्यूज पार कर चूका हैं। ‘आदिपुरुष’ देश की सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म बनने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़े :- MP Bollywood News: राजधानी भोपाल में अभिषेक बच्चन-रवीना जैसे बड़े स्टार्स कर रहे फिल्मों की शूटिंग

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Back to top button